सीतापुरःआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने प्रदेश के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि में राष्ट्रीय झंडा 'तिरंगा' फहराने के निर्देश जारी किए हैं. अभिायन के तहत सीतापुर जिले में 9 लाख तिरंगा फहराने का लक्ष्य है.
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि समस्त नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, बाजारों, उचित मूल्य की दुकानों, पुलिस थानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, परिवहन विभाग की बसें, स्थानीय मीडिया, सोशल वेबसाइट आदि के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिले में 9 लाख झंडे फहराने का लक्ष्य है. इसके लिए अब तक 5 लाख तिरंगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाए जा चुके हैं, ताकि कार्यक्रम को भव्य तरह से मनाया जा सके. इसमें अलावा प्रशासन की ओर से शहीदों के गांवों में भी भव्य आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा.