सीतापुर: एनएच-24 पर सीतापुर से बरेली के बीच के सफर करने वालों को जल्द ही राहत मिलेगी. इस नेशनल हाईवे को 900 करोड़ रुपये से संवारने की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए चयन प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है और जल्द ही कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया जाएगा. फोरलेन बन जाने से इस मार्ग पर यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा.
जानकारी देते डीएम अखिलेश तिवारी. 2009 में शुरू हुआ था कार्य
- सीतापुर से बरेली के बीच 165 किलोमीटर लम्बा फोरलेन बनाने का काम वर्ष 2009 में शुरू हुआ था.
- ऐरा इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी को इस सड़क निर्माण का जिम्मा सौपा गया था, लेकिन यह कम्पनी निर्धारित अवधि के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं कर सकी.
- करीब दो वर्ष कंपनी पहले दिवालिया घोषित हो गई. तब से इस हाईवे की दशा बेहद खराब है.
- इस मार्ग पर न जाने कितने पुल, पुलियों और ओवरब्रिजों का निर्माण कार्य अधूरा है और अधर में लटका पड़ा है.
पढ़ें-खादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील- सिद्धार्थ नाथ सिंह
निर्माण के संबन्ध में एनएचएआई ने ली सुध
- सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं और उसकी दशा काफी दयनीय हो गई है.
- लिहाजा इस हाईवे पर सफर करने वालों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है.
- इस हाईवे निर्माण के संबन्ध में एनएचएआई ने अब इसकी सुध ली हैं.
- सीतापुर से बरेली के बीच फोरलेन निर्माण के अवशेष कार्य के लिए 900 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.
- इसके लिए ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है और जल्द ही कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया जाएगा.
नवम्बर माह में इस सड़क का निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो जाएगा. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द ही इस हाइवे पर सफर की खामियों को दूर कर दिया जाएगा और यात्रियों को आरामदेह सफर उपलब्ध कराया जा सकेगा.
-अखिलेश तिवारी, डीएम