उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः कोरोना वायरस का खौफ, जिला जेल से रिहा किए गए 85 कैदी - सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूले

कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में कैदियों की संख्या को कम करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में मंगलवार को सीतापुर जिला से 62 कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया. जिला जेल से अब तक 85 कैदियों को रिहा किया जा चुका है.

district jail sitapur.
रिहा किए गए 85 कैदी.

By

Published : Mar 31, 2020, 4:35 PM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जेल में निरुद्ध सात वर्ष से कम की सजा वाले कैदियों और बंदियों को पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के अनुपालन में जिले की जिला जेल से मंगलवार को 62 कैदियों और बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया.

जेलों में कैदियों को कम करने का उद्देश्य
जेलों में कैदियों को कम करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट ने सात वर्ष से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन बंदियों और सिद्धदोष कैदियों को जमानत लेकर पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को 62 लोंगो को जेल से रिहा किया गया, जबकि इससे पहले 29 मार्च को 23 कैदी रिहा किए जा चुके थे.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर कण्ट्रोल रूम में 24-7 रिसीव हो फोन कॉल: मुख्य सचिव

रिहा किए गए कैदियों में 77 मजिस्ट्रेट और 8 सेशन ट्रायल
जेल अधीक्षक डी.सी.मिश्रा ने बताया कि अब तक रिहा किए गए कैदियों में 77 मजिस्ट्रेट और 8 सेशन ट्रायल के थे. इसके अलावा 50 और विचाराधीन बंदियों को छोड़ा जाएगा. वर्तमान समय में इस जेल में करीब 16 सौ लोग बन्द हैं, जो कि जेल की क्षमता से करीब दोगुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details