सीतापुर में कोरोना के 85 केस आए सामने
प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आएदिन बढ़ रहे कोरोना के केसों के कारण लोगों में भय बैठ गया है. सीतापुर जिले में 85 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
सीतापुर: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार शाम को सीएमओ द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 85 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कुल 424 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है और वर्तमान में कोविड के कुल 309 एक्टिव केस हैं. जिला चिकित्सालय में चार स्टाफ नर्स, एक लैब टेक्नीशियन और वार्ड बॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के आने के बाद हड़कंप मच गया है. लैब टेक्नीशियन के ब्लड बैंक में तैनात होने के कारण ब्लड बैंक को बंद करा दिया गया है.
जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा समय-समय पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों की कोविड जांच कराई जा रही है. इसी कड़ी में 25 जुलाई को कराई गई कोविड जांच में चार स्टाफ नर्स और ब्लड बैंक के एक लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले एक वार्ड बॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है, जिसका इलाज एल-1 हॉस्पिटल खैराबाद में चल रहा है.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एके अग्रवाल ने बताया कि दो स्टाफ नर्स को अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, जबकि अन्य को होम क्वारन्टीन कराया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इन सभी में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं. सिर्फ रुटीन जांच में यह सब कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जिला अस्पताल में मरीज के साथ सिर्फ एक ही तीमारदार को आने की अनुमति दी जा रही है. अस्पताल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें एप्रिन, फेस मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.