सीतापुर: सतयुग काल से चला आ रहा उत्तर भारत का सबसे पौराणिक 84 कोसीय परिक्रमा सोमवार को शुरू हो गई. इस यात्रा को 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य के प्रसिद्ध चक्रतीर्थ से रवाना किया गया. गणेश जी के पूजन और उन्हें लड्डू का भोग लगाने के बाद पहला आश्रम परिक्रमा समिति के अध्यक्ष और आश्रम के महंत भरतदास की अगुवाई में आस्था की डगर पर चल पड़ा. यह परिक्रमा सोमवार को पहला पड़ाव कोरौना तक जाएगा. वहीं रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार सुबह अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा.
परिक्रमा समिति के अध्यक्ष भरतदास परंपरागत पालकी के बजाय एक हाइटेक रथ पर सवार थे, जो परिक्रमा की अगुवाई कर रहा है. परिक्रमा प्रारम्भ होने के साथ ही उस पर पुष्पवर्षा की गई. इस भव्य स्वागत की परम्परा के बाद रामादल के नाम से पहचाने जाने वाले परिक्रमार्थी सीताराम का उद्घोष किया गया. परिक्रमा समिति के अध्यक्ष भरतदास ने बताया कि यह 84 कोस की परिक्रमा मनुष्य को 84 लाख योनियों के बंधन से छुटकारा दिलाता है. त्रेतायुग में लंका पर विजय और रावण का वध करने के बाद स्वयं भगवान श्रीराम ने इस परिक्रमा को किया था.