जर्जर है 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, समस्याओं से जूझ सकते हैं श्रद्धालु - फाल्गुन मास की प्रतिपदा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 14 मार्च से विश्व विख्यात नैमिषारण्य क्षेत्र में होने वाले 84 कोसीय परिक्रमा मेले की शुरवात होनी है. लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा 84 कोसीय मार्ग को दुरूस्त नहीं कराया जा सका है. जिसके चलते परिक्रमार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
जर्जर है 84 कोसी परिक्रमा मार्ग
सीतापुर: जिले में प्रत्येक वर्ष के फाल्गुन मास की प्रतिपदा से विश्व विख्यात नैमिषारण्य क्षेत्र में होने वाली 84 कोसीय परिक्रमा की शुरूवात होती है. इस वर्ष 14 मार्च से परिक्रमा की शुरूवात होनी है. लेकिन अभी तक 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग को दुरूस्त नहीं कराया जा सका है. यह मार्ग बेहद ही जर्जर स्थित में बना हुआ है. वही कई स्थानों पर जल भराव की स्थित बनी हुई है.