सीतापुर: खैराबाद इलाके में 8 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 7 जमाती बांग्लादेश का तो वहीं एक जमाती महाराष्ट्र का रहने वाला है. इन सभी को जेएलएमडी कॉलेज खैराबाद में क्वारन्टाइन किया गया है. वहीं बांग्लादेशी जमातियों के खिलाफ थाना खैराबाद में वीजा की शर्तों को उल्लघंन करने का केस भी दर्ज है.
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों प्रशासन की जांच पड़ताल में खैराबाद इलाके के अर्जुनपुर में 10 बांग्लादेशी जमाती पाए गए थे. इनमें एक सहयोगी महाराष्ट्र और असम का था. इन सभी को जेएलएमडी कॉलेज में क्वारन्टाइन कराकर इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. आज आई रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.