उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बैंक मित्र पर फायरिंग कर बदमाशों ने 72 हजार रुपये लूटे - बैंक मित्र पर फायर कर 72 हजार की लूट

सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र में बैंक मित्र से बदमाश 72 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

बैंक मित्र पर फायर कर 72 हजार की लूट.
बैंक मित्र पर फायर कर 72 हजार की लूट.

By

Published : Jun 19, 2020, 6:16 PM IST

सीतापुर:जिले की महोली में बैंक से रुपए निकालकर वापस जा रहे बैंक मित्र के ऊपर बदमाशों ने फायरिंग की. अनियंत्रित होकर बाइक गिरने पर बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

महोली कोतवाली क्षेत्र की है घटना
महोली कोतवाली इलाके के गांव उरदौली निवासी संजय कुमार पुत्र तुलसीराम बैंक मित्र का काम करता है. शुक्रवार की दोपहर वह 72 हजार रुपये निकालकर घर वापस जा रहा था. संजय के मुताबिक महोली से उरदौली के बीच नेशनल हाईवे पर दो बाइक सवार बदमाश बाइक से पीछा करते हुए उसके पास पहुंच गए.

बैंक मित्र पर फायर कर 72 हजार की लूट.

यह देखकर उसने अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने फायर कर दिया. इसके बाद बदमाश ने दो फायर और किए, जिससे बरसोहिया गांव के निकट मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बदमाश 72 हजार रुपये के साथ बैग लेकर फरार हो गए.

जल्द ही होगी गिरफ्तारी
सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित भी मौके पर पहुंचे. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details