सीतापुर: जिले में बीती रात से बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि से किसानों को भारी तबाही हुई है. फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं अलग-अलग स्थानों पर 7 लोंगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि व बारिश से किसान पूरी तरह से तबाह हो गया. साथ ही ओलावृष्टि से सरसों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई, वहीं गेंहू और केला समेत अन्य फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.
जानकारी देते डीएम अखिलेश तिवारी. बता दें, बीती रात से ही शुरू हुई बूंदाबांदी से मौसम खराब होने के आसार दिखने लगे थे. वहीं रात में बारिश और तेज हवा के साथ ही भारी ओलावृष्टि ने आसमानी आफत बरसाना शुरू कर दिया. रूक-रूक कर हुई बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी फसल को तो चौपट किया ही, साथ ही कई स्थानों पर घर-मकान और दीवारों को भी ध्वस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें:सिपाही की बेकाबू कार ने 6 लोगों को मारी टक्कर, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
मरने वालों का विवरण इस प्रकार है
आकाशीय बिजली से थाना संदना इलाके के ग्राम रामपुर बनका निवासी संदीप कुमार और उनके पिता रामसागर बुरी तरह झुलस गए, जिसके बाद दोनों को सीएचसी गोंदलामऊ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि रामसागर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- बिसवां तहसील क्षेत्र स्थित लोनिययन पुरवा मजरा पिपरा खुर्द 62 वर्षीय मोहन पुत्र मल्लहु की छप्पर के नीचे दबने से मौत हो गई.
- सिधौली कस्बे में 55 वर्षीय रामपाल यादव निवासी ग्राम सरांय थाना कमलापुर की टीन शेड के नीचे खड़े होने के दौरान तेज हवा के चलते उस पर गूलर का पेड़ गिर जाने से दबकर मौत हो गई.
- थाना संदना अंतर्गत ग्राम मुरहाडीह निवासी गंगाराम की पत्नी गयाश्री की पक्की दीवार गिरने से मौत हो गई.
- थाना सदरपुर अंतर्गत सरैंया महीपत सिंह में टीन शेड पर पेड़ गिर जाने से रेनू देवी पत्नी उमेश कुमार की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई.
- सदरपुर थाना क्षेत्र की दूसरी घटना में 14 वर्षीय रेशमा पुत्री उस्मान निवासी ग्राम रुदाइन थाना सदरपुर की छप्पर के नीचे दब जाने से मौत हो गई.
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने इस बारे में बताया कि पूरे जनपद में ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है. इसके लिए कृषि एवं राजस्व विभाग की टीमों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.