उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: परीक्षण के बाद 6 जमातियों को किया गया क्वारंटाइन - तबलीगी जमात

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में तबलीगी जमात से लौटे 6 जमातियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. अब उन्हें नूरपुर मदरसा परिसर में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सीतापुर में 6 जमाती क्वारंटाइन किए गए.
सीतापुर में 6 जमाती क्वारंटाइन किए गए.

By

Published : Apr 7, 2020, 1:11 PM IST

सीतापुर:जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में तबलीगी जमात से लौटे छह जमातियों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें नूरपुर मदरसा परिसर में क्वारंटाइन कर दिया गया है. क्वांरटाइन किए गए सभी लोगों के सैम्पल लेने के लिए टीम को जिला चिकित्सालय से बुलाया गया.

सीएचसी महमूदाबाद अधीक्षक डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि अली अहमद (60) पुत्र नूर मोहम्मद, मो. नदीम (18) पुत्र सगीर, परवेज आलम (34) पुत्र मो. अय्यूब, जैनुल आब्दीन (17) पुत्र अब्दुल खालिक, अली अहमद राईन (58) पुत्र मोहर्रम अली, महमूद अली (60) पुत्र सफी निवासी नूरपुर/टेडवा के दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर वापस लौटने की सूचना मिली थी.

सूचना मिलते ही सभी को प्राथमिक परीक्षण के लिए सीएचसी महमूदाबाद लाया गया. प्राथमिक जांच के बाद सभी को नूरपुर मदरसा परिसर में क्वारंटाइन करा दिया गया है. अधीक्षक ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीतापुर को पत्र भेजकर उक्त तबलीगी जमातियों का सैंपल भेजकर जांच करवाये जाने की मांग की है.

स्थानीय प्रशासन को सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि उक्त सभी लोग 19 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे हैं और एक या दो दिन लखनऊ की अमीनाबाद स्थित मरकज में भी रुके थे. उसके बाद ये घर वापस आए हैं. इसी के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की. अधीक्षक के मुताबिक अभी तक सभी के हालत सामान्य है.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल के लिए सीतापुर से ठेले पर निकले मजदूर, ईटीवी भारत से बयां किया दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details