सीतापुर : डीएम ने बूथों का किया निरीक्षण, कहा- सभी जगहों पर हो रहा शांतिपूर्ण मतदान
जिले में मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के मामले सामने आए, जिन्हें तत्काल दुरुस्त करा दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है.
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया.
सीतापुर : जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चलने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक दौर में कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी के मामले सामने आए थे, जिन्हें तत्काल दुरुस्त करा दिया गया है.
- जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
- उन्होंने बताया कि सिहानीपारा ग्राम के लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है.
- इसकी सूचना मिलने पर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.
- जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की है.