सीतापुर: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत दूसरे प्रदेशों से आए हुए जिले के 560 प्रवासियों को कृषि विज्ञान केंद्र में स्वरोजगार विकास के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रवासियों को अपने गांव में ही रहकर रोजगार प्राप्त हो सके, जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें और उन्हें पुनः वापस न जाना पड़े.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के कुल 560 पुरुष/महिला प्रवासियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रत्येक सप्ताह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जुलाई से अक्टूबर माह तक चलेंगे. प्रत्येक बैच 35 प्रशिक्षणार्थियों का होगा. इस प्रकार से कुल 16 बैच में विभिन्न विषयों जैसे मशरूम उत्पादन तकनीक, मधुमक्खी पालन तकनीक, नर्सरी उत्पादन तकनीक, मुर्गी पालन, बकरी पालन, फलों एवं सब्जियों में मूल्य संवर्धन, बेमौसम सब्ज़ियों की खेती, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन आदि विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले सप्ताह से आयोजित किया जाना है.
सीतापुर: 560 प्रवासियों को कृषि विज्ञान केन्द्र करेगा प्रशिक्षित - कृषि विज्ञान केन्द्र
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में प्रवासी मजदूरों को कृषि विज्ञान केन्द्र प्रशिक्षित करेगा, जिससे वे अपने गृह जनपद में ही रहकर रोजी-रोटी कमा सकें.
प्रशिक्षणार्थियों का चयन 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा. पंजीकरण का कोई भी शुल्क नहीं है. जो भी प्रवासी किसी भी विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार अपनाना चाहते हैं, वे पंजीकरण के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं और केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह से उनके मोबाइल नंबर 9005092466 पर संपर्क कर सकते हैं.
कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर के वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया अगले सप्ताह से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. अभी प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि सुनिश्चित नहीं हुई है. एक दो दिन में प्रशिक्षण प्रारंभ करने की तिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा बताई जाएगी, जिसके बाद कृषि विज्ञान केन्द्र अम्बरपुर में प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा.