उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दो अलग-अलग क्वारंटीन केंद्रों से मिले 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज - 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सीतापुर के बिसवां तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग क्वारंटीन केंद्रों से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इन सभी को इलाज के लिए कोविड-19 के एल वन हॉस्पिटल खैराबाद भेज दिया गया है.

etv bharat
दो अलग अलग क्वॉरंटीन सेंटर से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

By

Published : May 12, 2020, 5:07 AM IST

सीतापुर:बिसवां तहसील क्षेत्र में दो अलग-अलग क्वारंटीन केंद्रों से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 2 मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरीपुरवा और परसेहरा के रहने वाले हैं. जो उदयपुर राजस्थान से 9 मई को आये थे इन दोनों को सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में क्वारंटीन के लिए रखा गया था. 9 मई को इन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बिसवां तहसील में दो अलग-अलग क्वॉरंटीन सेंटर से 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दूसरे क्वारंटीन सेंटर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले

वहीं रेउसा थाना क्षेत्र के बालिका इंटर कॉलेज अमलौरा के क्वारंटीन सेंटर में 3 लोगों में भी करोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से दो लोग मुम्बई से आए थे, जबकि एक कानपुर से आया था. इन सभी का सैंपल 9 मई को जांच के लिए भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. इसके बााद से जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार क्वारंटीन केंद्र पहुंच गए. इन सभी को इलाज के लिए खैराबाद के एल वन हॉस्पिटल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details