सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोय गांव निवासी 38 वर्षीय सर्वेश सिंह की कच्ची शराब पीने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सर्वेश बीती रात लगभग आठ बजे अपने घर से पड़ोस के गांव गौड़ीपुरवा के लिए गया था, जहां से वह रात लगभग नौ बजे अवैध कच्ची शराब पीकर वापस घर आया और सो गया. सुबह जब उसे जगाने के लिए उसकी पत्नी अंतिम सिंह गई तो वह मृत अवस्था में मिले, जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर: कच्ची शराब पीने से व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कच्ची शराब पीने से 38 वर्षीय सर्वेश सिंह की मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी.