सीतापुर : मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना (Chief Minister Group Girl Marriage Scheme) के अंतर्गत बिसवां विकासखंड परिसर में 37 हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र सिंह यादव (MLA Mahendra Singh Yadav) ने सभी जोड़ों को उपहार भेंट कर विदा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना से गरीबों व असहाय लोगों की बेटियों की शादी विवाह में काफी मदद मिलेगी और शादियों में आने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी.
इस मौके पर पूर्व विधायक रामपाल यादव ने प्रदेश और केंद्र की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना से गरीबों की लड़कियों के विवाह में होने वाली दिक्कतों से निजात मिली है जो सराहनीय है. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समाज में 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं. सभी का हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह कराया गया है. उन्होंने बताया है कि वधुओं को 35000 खाते में ट्रांसफर किये गये हैं तथा उन्हें 10000 रुपए की गृहस्थी का सामान भी प्रदान किये गये हैं.