सीतापुर:आम जनता को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत करने के लिए सीतापुर में नगर पालिका प्रशासन ने एक पहल की है. शहर के प्रवेश द्वार पर बनी वैदेही वाटिका में 30 फिट की ऊंचाई का एक राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है. इसका लोकार्पण मंगलवार को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने किया.
नगर पालिका द्वारा जिस 30 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को शहर के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया है, उस पर 13 लाख 44 हजार रुपये की लागत आई है. इस राष्ट्रीय ध्वज के दोनों ओर आकर्षक लाइट लगाई गई है, ताकि शाम ढलने के बाद और रात के अंधेरे में इसकी छटा लोगों को आकर्षित करती रहे.