सीतापुर:बिसवां स्थित केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से सात लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी से 24 घण्टे के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है. इसके अलावा प्रशासन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रित को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
बिसवां इलाके में हुए गैस रिसाव से सात लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर जिले के आलाधिकारी मौके पर डटे हुए हैं. इस पूरी घटना को लेकर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी में एक मजिस्ट्रेट, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी के अलावा प्रदूषण विभाग का एक अधिकारी रहेगा.