उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर जेल में 25 कैदी निकले कोरोना पॉजिटिव - सीतापुर की खबर

सीतापुर जिला कारागार में निरुद्ध 25 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन कैदियों को जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया. यहां इनका इलाज किया जा रहा है.

सीतापुर जिला कारागार.
सीतापुर जिला कारागार.

By

Published : Aug 24, 2020, 1:16 PM IST

सीतापुर: जिला कारागार में निरुद्ध 25 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन कैदियों की पहचान होने के बाद उन्हें जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका उपचार कर रही है.

जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि एक कैदी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 54 अन्य कैदियों की कोरोना जांच कराई गई. इनमें से 25 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को जिला कारागार में ही आइसोलेट करा दिया गया. उन्होंने कहा कि सीएमओ को डॉक्टरों की एक विशेष टीम भेजकर इन कैदियों का उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला कारागार में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. सभी बैरिकों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details