उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे दो युवकों मारी टक्कर, मौत - बोलेरो ने सड़क पार कर रहे दो युवकों मारी टक्कर

सीतापुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

सीतापुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर
सीतापुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर

By

Published : May 26, 2021, 10:45 PM IST

सीतापुर: जिले में पैदल रोड़ पार कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. वहीं अनियंत्रित बोलरो करीब 100 मीटर दूर जाकर खाई में पलट गई. युवकों की मौत के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोगों को शांत कराया.

जानें पूरा मामला
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोल्हेपुर गांव निवासी अमरेन्द्र उर्फ राहुल (22) पुत्र अमर सिंह अपने गांव के ही दोस्त सौरभ (20) पुत्र प्रताप के साथ चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान से सौरभ के खराब पंखे का पंख लेने आया था. पंखे का पंख लेकर दोनों युवक अपने घर वापस जा रहे थे. गांव के निकट महमूदाबाद से सिधौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रहे दोनों युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो करीब 100 मीटर दूर जाकर खाई में पलट गईं. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये. भीड़ ने बोलरो में सवार दो लोगों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी.

कोतवाल अनिल पांडेय, कस्बा इंचार्ज संदीप तिवारी और पुलिस बल ने पिट रहे लोगों को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details