सीतापुर: अचानक मौसम खराब होने और तेज हवा के साथ ओले गिरने से किसानों की रबी की खड़ी फसल पूरी तरह तबाह हो गई. वहीं आम के बागानों में भी भारी नुकसान हुआ है. इस दौरान ओलावृष्टि से अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं मौसम विभाग ने अभी 11 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है.
तेज बारिश के साथ गिरे ओले, दो की मौत - death in kamlapur due to rain
उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. सीतापुर में शुक्रवार को एक बार फिर तेज हवा और बारिश के साथ ओलों ने जमकर कहर ढाया.
बारिश और ओलावृष्टि ने ली 2 की जान
शुक्रवार को ओलावृष्टि के दौरान जिले के संदना थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहाडीह निवासी 42 वर्षीय गयाश्री अपने घर में बैठी थीं. तभी बारिश के दौरान पक्की दीवार उनके ऊपर भरभरा कर ढह गई. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कमलापुर थाना क्षेत्र के सराय गांव के रहने वाले रामपाल की बारिश और हवा के कारण गिरे पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई. घायल अवस्था में उसे सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.