सीतापुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले के ब्लॉक परिसर में कुल 18 जोड़ों का हिन्दू और मुस्लिम रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सीएम की इस योजना से गरीबों और असहाय लोगों को काफी मदद मिलेगी.
सामूहिक विवाह में शामिल हुए जोड़े
गुरुवार को बिसवां सीतापुर में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में 18 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. कार्यक्रम में मौजूद खंड विकास अधिकारी शंभू नाथ चौरसिया ने कि समारोह में बिसवां ब्लॉक के 15 जोड़े और कसमंडा ब्लॉक के तीन जोड़े समेत कुल 18 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे.