उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 14 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - 14 patients discharged

यूपी के सीतापुर में 14 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इन सभी लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अभी जिले में छह कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

सीतापुर समाचार.
सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा .

By

Published : Apr 28, 2020, 8:46 PM IST

सीतापुर: वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बीच जिले में एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 14 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. सभी को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि शेष बचे 6 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जनपद में 7 बांग्लादेश निवासी जमातियों समेत कुल 20 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गए. खैराबाद, बिसवां के रामाभारी और सिधौली के तुलसीपुर को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. 20 मरीजों में से 14 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट दो बार निगेटिव आ चुकी है. इन 14 लोगों को चिकित्सीय टीम की सलाह के आधार पर खैराबाद स्थित कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

6 मरीजों का चल रहा उपचार

इसके अलावा हरदोई जिले के दो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी कोविड हॉस्पिटल में चल रहा था. इन दोनों की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 14 स्थानीय और 2 हरदोई के कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें परामर्श देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है. शेष 6 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details