उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी अनियंत्रित बस, 13 लोग घायल - अनियंत्रित हुई बस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक प्राइवेट अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराने के बाद एक ट्रक से भिड़ी गई. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में भर्ती कराया गया है.

बस मे बैठे 13 लोग इस हादसे में घायल हो गए
बस मे बैठे 13 लोग इस हादसे में घायल हो गए

By

Published : Dec 24, 2020, 3:43 PM IST

सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में स्थित सिंह ढाबे के निकट एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गई. इसके बाद बस ने एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बस में सवार 13 लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में भर्ती कराया. जहां से 4 लोगों की गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बस बिहार से पंजाब जा रही थी और उसमें करीब 35 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि, बस जब सीतापुर जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र में सिंह ढाबे के निकट पहुंची थी तो कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में बस में सवार 13 लोग घायल हो गए.

थानाध्यक्ष कमलापुर ने बताया कि क्षतिग्रस्त निजी बस पुलिस के कब्जे में हैं. बस के चालक सुखविंदर सिंह और खलासी इंद्रजीत सिंह दोनों स्वस्थ हैं, उनको चोटें नहीं आई हैं. वहीं बस में बैठी सवारियों को अन्य संसाधनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details