उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन: महाराष्ट्र से 1200 श्रमिकों को लेकर सीतापुर पहुंची स्पेशल ट्रेन - sitapur latest news

लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से लाने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में महाराष्ट्र से करीब 1200 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची.

etv bharat
स्पेशल ट्रेन से पहुंचे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 13, 2020, 8:08 AM IST

सीतापुर: प्रदेश सरकार की पहल पर अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से लाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को महाराष्ट्र से करीब 40 जिलों के 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद प्रशासन ने सभी को रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद भेजा. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहें.

स्पेशल ट्रेन से पहुंचे प्रवासी मजदूर

महाराष्ट्र के अहमदनगर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे की देरी से सीतापुर रेलवे जंक्शन पहुंची. आने वाले सभी मजदूर महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करते थे. मजदूरों के साथ उनका परिवार भी ट्रेन से आया है. मजदूरों ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण सभी कामकाज ठप हो गया था और वहां पर खाने आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. अगर प्रदेश सरकार ट्रेन से न बुलाती, तो वहीं फंसे रहते.

50 बसों से श्रमिकों को भेजा गया उनके गृह जनपद

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों के लिए खाने की व्यवस्था की गई और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उनके गृह जनपद में भेजा गया. इसके लिए करीब 50 बसों का इंतजाम किया गया था. जिले में प्रवासी मजदूरों को लेकर आने वाली यह चौथी स्पेशल ट्रेन है. इसके पहले तीन स्पेशल ट्रेन के जरिए मजदूरों को लाया जा चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details