उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर 12 लाख की लूट - सीतापुर एसपी

यूपी के सीतापुर में बदमाशों ने स्कूटी पर जा रहे सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर जेवरात समेत 12 लाख रुपये लूट लिए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

सीतापुर में सर्राफा व्यापारी से 12 लाख की लूट.

By

Published : Jul 26, 2019, 10:29 PM IST

सीतापुर: जनपद में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर 12 लाख की लूट का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में एसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

सीतापुर में सर्राफा व्यापारी से 12 लाख की लूट.
क्या है पूरा मामला-
  • मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के जरीगवां इलाके की है घटना.
  • संदना निवासी सर्राफा व्यापारी कमल किशोर सोनी सोना-चांदी के जेवरातों से भरा बैग लेकर स्कूटी से दुकान जा रहे थे.
  • जरीगवां इलाके में सामने से आ रहे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनका काफी दूर तक पीछा किया.
  • जब वे उन्हें रोकने में नाकाम रहे तो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
  • इस फायरिंग के डर से उन्होंने स्कूटी रोक दी तो बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया
  • इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए.
  • इसका फायदा उठाते हुए लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए.

व्यापारी की तहरीर के आधार पर तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घायल व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
- एलआर कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details