सीतापुर: जनपद में सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर 12 लाख की लूट का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आनन-फानन में एसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
- मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के जरीगवां इलाके की है घटना.
- संदना निवासी सर्राफा व्यापारी कमल किशोर सोनी सोना-चांदी के जेवरातों से भरा बैग लेकर स्कूटी से दुकान जा रहे थे.
- जरीगवां इलाके में सामने से आ रहे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनका काफी दूर तक पीछा किया.
- जब वे उन्हें रोकने में नाकाम रहे तो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
- इस फायरिंग के डर से उन्होंने स्कूटी रोक दी तो बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया
- इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए.
- इसका फायदा उठाते हुए लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए.