सीतापुरः जिले के सिधौली तहसील क्षेत्र में एक घर के पीछे 12 फुट से ज्यादा लंबा अजगर निकल आने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर मधवापुर के जंगल में छोड दिया.
सीतापुर: 12 फुट लम्बा अजगर देख गांव में हड़कम्प, तीन घंटे बाद पहुुंची वन विभाग की टीम
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सिधौली में एक 12 फुट लंबा अजगर निकला, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर पास के ही मधवापुर जंगल में छोड़ दिया.
सीतापुर जिले में निकला 12 फुट से लम्बा अजगर
पढ़े- कानपुर: अजगर मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवाले
अजगर को देख मची अफरा-तफरी
- मामला सिधौली तहसील क्षेत्र के गैथा गांव का है.
- गैथा निवासी मुन्नी लाल के घर के पीछे मवेशी बंधे हुए थे.
- तभी लगभग 12 फुट का एक अजगर मवेशीयों के बीच आ गया.
- इस दौरान अजगर के फन पर भैस का पैर पड गया जिस से अजगर घायल हो गया.
- अजगर को देख मुन्नी लाल के होश उड़ गए.
- सूचना पर ग्रामीणों ने अजगर को बास के सहारे रोड पर ले आये.
- तीन घंटे बाद मौके पर पहुचे वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को मधवापुर के जंगल में छोड़ दिया.
ग्रामीणों द्वारा अजगर निकलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद फारेस्गार्ड अजय सिंह सहित तीन कर्मियों को भेजा गया. अजगर को पकड कर क्षेत्र के मधवापुर जंगल में छोडवा दिया गया है.
-सुनील त्रिपाठी, वन दरोगा