सीतापुर:पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत बिसवां कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी करके 85 ग्राम स्मैक, 315 बोर के दो तमंचों और दो कारतूस के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीओ बिसवां ने जानकारी दी. बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित रपटू के मकान में छापेमारी करके वहां से 45 ग्राम स्मैक और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया. यहां से शाहजहां व मुस्कान निवासी मोहल्ला दायरा, हिना निवासी ग्राम पैंतेपुर थाना महमूदाबाद, अमरीन व खुर्शीद निवासी मोहल्ला मियागंज और अनीस निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवां को गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामाभारी में छापेमारी कर 40 ग्राम स्मैक और 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें विजय पाल ग्राम भिनैनी थाना सदरपुर, यूनुस, समा, आइशा, रुबीना निवासी ग्राम रामाभारी और दिलीप निवासी ग्राम भिठौराकला शामिल हैं.
पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट 147, 148, 149, 307 और 325 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं सीओ बिसवां समर बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए स्मैक की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें:भाई को गोली मारकर रची थी विरोधियों को फंसाने की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा