सीतापुर: कस्बे के नगर पालिका मैरिज हॉल में सोमवार को मेधावी छात्र अलंकरण और कृपादयाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुल 109 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसमें हाईस्कूल के 81 और इंटरमीडिएट के 28 छात्र-छात्राएं थे. विभिन्न विद्यालयों के 16 टॉपरों को कृपादयाल स्मृति में पांच सौ रुपये नकद पुरस्कार भी दिया गया.
आयोजन में एएसपी ने बच्चों को किया संबोधित
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी मधुबन सिंह शामिल हुए.
- आयोजन के दौरान उन्होंने कहा कि छात्र भारत के भविष्य है, वे राष्ट्र के चरित्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करते हैं.
- एएसपी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती जो कैरियर संवारने में सहायक है.
- उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रेरणा मिलती और वह उनका अनुसरण कर मुकाम हासिल करते हैं.
- कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की.
- दीप प्रज्वलन के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को अलंकृत किया गया.