सिद्धार्थनगर: जिले में बुधवार देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या (murder of young man in siddharthnagar ) कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही लोगों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मामला सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station area) के बेलहिया मंदिर के पास का है, जहां देर रात 18 वर्षिय राहुल वर्मा मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के साथ जा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की मौत की खबर लगते ही परजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने इंसाफ की मांग उठाई है.