सिद्धार्थनगरः जोगिया थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे लटका मिला. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संदिग्ध परिस्थितियों में पंखें से लटकता मिला युवक का शव - सिद्धार्थनगर में युवक की मौत
यूपी के सिद्धार्थनगर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरवाजा बंद कर लगाई फांसी
मृतक की पत्नी शीला ने बताया कि उनका पति ननकू(28) शनिवार शाम लगभग चार बजे घर आया और कमरे का सामना इधर-उधर फेंकने लगा. ननकू का जब पत्नी ने विरोध किया तो वह उसे भी मारने के लिए दौड़ पड़ा और बाद में कमरे में जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. रात होने पर जब पत्नी ने जब दरवाजा खुलवाने के लिए आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था ननकू
पत्नी ने बताया कि जब दरवाजा नहीं खोला तो उसे लगा कि वह सो गए हैं. सुबह जब उन्हें फिर से आवाज दी तब भी कोई आवाज नहीं आई. शीला ने आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया तो अंदर ननकू पंखे से लटका हुआ था. परिजनों ने शव को उतारकर पुलिस को सूचना दी. जोगिया कोतवाली प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक युवक मानसिक रूपस से विक्षिप्त था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.