सिद्धार्थनगरः उसका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिवड़ताल के पास स्थित एक पुलिया के नीचे सोमवार की सुबह मृत युवक और बाइक मिली. मृतक की पहचान हथिवड़ताल के रामफल टोला निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पासवान पुत्र रामधनी के रूप में हुई है. युवक रविवार की रात बाइक से बाजार गया था.
बाजार गया था युवक
परिजनों के अनुसार, वह रविवार की शाम कुछ सामान लेने अपनी बाइक से बाजार गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा था. नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश भी की लेकिन रात में कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह गांव के बाहर संपर्क मार्ग पर बने पुलिया के नीचे युवक का शव मिला है. वहीं बगल में क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी.