सिद्धार्थनगरः जिले में तैनात 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा की संयुक्त टीम ने नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संयुक्त टीम ने एक युवक को मादक पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने युवक के पास से 181.150 ग्राम मादक पदार्थ (कोकीन) बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा के संयुक्त ऑपरेशन में सीमा स्तंभ संख्या 544/1(37) के नजदीक भारतीय क्षेत्र में भारत से नेपाल जाते समय रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में संदिग्ध युवक के पास से 181.150 ग्राम मादक पदार्थ(कोकीन) बरामद कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया.