उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल बार्डर पर कोकीन के साथ एक गिरफ्तार - सिद्धार्थनगर न्यूज

सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल बार्डर पर कोकीन ले जाते एक व्यक्ति को सशस्त्र सीमा बल ने गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि युवक भारत का नागरिक है. वहीं गिरफ्तार युवक के पास से करीब 181.150 ग्राम मादक पदार्थ कोकीन मिला है.

कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार.
कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2021, 7:49 PM IST

सिद्धार्थनगरः जिले में तैनात 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा की संयुक्त टीम ने नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संयुक्त टीम ने एक युवक को मादक पदार्थ कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों ने युवक के पास से 181.150 ग्राम मादक पदार्थ (कोकीन) बरामद किया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा और पुलिस चौकी ककरहवा के संयुक्त ऑपरेशन में सीमा स्तंभ संख्या 544/1(37) के नजदीक भारतीय क्षेत्र में भारत से नेपाल जाते समय रोककर तलाशी ली गई. तलाशी में संदिग्ध युवक के पास से 181.150 ग्राम मादक पदार्थ(कोकीन) बरामद कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने प्राथमिकी पूछताछ में अपना नाम सत्य प्रकाश मौर्य पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद, निवासी कांसीराम आवास सिद्धार्थनगर बताया. उपरोक्त युवक को कोकीन के साथ पुलिस थाना-मोहाना, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया.

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट अमित सिंह ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में सन्नलिप्त लोग तस्करी के नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए सीमा पर तैनात अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष गस्ती, नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा तस्करों की धरपकड़ की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details