सिद्धार्थनगरः डुमरियागंज तहसील के भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें उसने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाया है.
दुष्कर्मी पड़ोसी की दबंगई, रेप के बाद पति को पीटा - siddharthnagar police investigating
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के भवानीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पड़ोसी पर रेप का आरोप लगाया है. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की.
गांव के युवक पर रेप का आरोप
पीड़ित महिला ने आरोप है कि गांव में वह किराने की दुकान चलाती है. पीड़ित महिला के अनुसार जिस वक्त उसका पति दुकान के लिए सामान लेने बाहर गया था. उसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसके साथ रेप किया. महिला ने जब ये बात अपने पति को बताई, तो वह पड़ोसी युवक के पास गया. जहां आरोपी ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में भवानीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. महिला की शिकायत पर जांच करवाई जा रहा ही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.