सिद्धार्थनगर: जिले के इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव महादेव घुरहू में एक महिला की आंटा चक्की में फंसने से मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना से परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आटा चक्की में फंसने से महिला की मौत - सिद्धार्थनगर ताजा खबर
सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव महादेव घुरहू में एक महिला की आटा चक्की में साड़ी फंस जाने से मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सरपोका निवासी गोपाल की पत्नी दुलारमती देवी 5 लड़कियों और 3 लड़कों की मां थी. महादेव घुरहू में किराए की जमीन पर आंटा चक्की चलाकर 150 रुपये से 200 रुपये प्रतिदिन कमाकर अपने परिवार का पेट भरने वाली दुलारमती देवी रोज की भांति आंटा चक्की पर थी. वहां पर काम करते समय साड़ी मशीन में फंस गई और पलक झपकते ही सर और हाथ धड़ से अलग हो गया. पलभर में देखते ही देखते दुलारमती देवी काल के गाल में समां गई.
दुलारमती देवी का परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए बच्चियों की शादी में मदद का भरोसा भी मांगा है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक इटवा वेद प्रकाश ने बताया कि महादेव घुरहू में एक महिला की आटा चक्की में साड़ी फंस जाने से मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया.