सिद्धार्थनगर:वायरल वीडियो नौगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीमापार का बताया जा रहा है. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की प्रधानाचार्य पर इसी स्कूल में कार्यरत शिक्षिकाएं नियमों की अनदेखी का आरोप लगा रही हैं. आरोप है कि स्कूल में अनुपस्थित अध्यापक को प्रधानाचार्य ने बाद में उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया है. इससे नाराज अन्य अध्यापक विरोध करते नजर आ रहे हैं.
नाराज अन्य अध्यापक विरोध करते नजर आ रहे हैं. साथी शिक्षक भी दे रहे गवाही
वीडियो में अन्य साथी अध्यापक भी अनुपस्थिति की तस्दीक करते नजर आ रहे हैं. बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के गृह जनपद में शिक्षकों का यह हाल है. ऐसे में प्रदेश के अन्य जनपदों का क्या हाल होगा.
मामले की जानकारी हुई है. इस मामले को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
राजेन्द्र सिंह, बीएसए सिद्धार्थनगर