उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने की मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई, वीडियो वायरल - सिद्धार्थनगर पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस द्वारा एक विक्षिप्त को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने जांच के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

viral video
पुलिस ने की पिटाई

By

Published : Sep 30, 2020, 9:32 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र के तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिसकर्मी बेरहमी से पीट रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी जांच के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

वायरल वीडियो.
तुलसियापुर चौराहे पर पुलिसकर्मी जिस युवक को पीट रहे है, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. विक्षिप्त होने की वजह से उसने किसी युवती को कुछ कह दिया था. जिसकी जानकारी होने पर पुलिसकर्मी कानून को ताक पर रखते हुए चौराहे पर इस युवक को खुलेआम जमकर पीटने लगे. यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

इस मामले पर पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि यह विक्षिप्त है. इसने किसी युवती को कुछ कह दिया था. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसको जमकर पीटा. जब वह ढेबरुआ थाने में थाना प्रभारी से शिकायत करने पहुंचे तो थानेदार ने परिजनों के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर धमकाने लगे.

वहीं वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details