उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर में खाद की कालाबाजारी, महंगा बिक रहा यूरिया - siddharthnagar news

महंगे दामों पर बिक रहा यूरिया किसान परेशान यूरिया खाद डंफ कर दुकानदार वसूल रहे 350 रूपये दूर दूर किराये के मकानों में डंफ किया गया यूरिया खाद, किसानों को मंहगे दामों में यूरिया खरीदना मजबूरी, यूरिया खाद की किल्लत का फायदा किसानों से प्राइवेट दुकानदार उठा रहे हैं

यूरिया
यूरिया

By

Published : Jan 3, 2021, 3:24 PM IST

सिद्धार्थनगर:जिले में यूरिया और खाद महंगे दामों पर बिक रहा है, जिससे किसान परेशान हैं. कालाबाजारी का आलम यह है कि उर्वरक विक्रेता अन्नदाताओं से एक बोरी यूरिया का मूल्य 300 से 350 रुपये तक वसूल रहे हैं. मामला डुमरियागंज तहसील क्षेत्र का है जहां दुकानदार किसानों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाने में जुटे हुए हैं. प्रशासनिक अफसरों द्वारा की जा रही तमाम कार्रवाई से बेखौफ दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं दुकानदार मुंह मांगी रकम न मिलने पर खाद न होने की बात कहकर किसानों को वापस भेज देते हैं.

दुकानदार अफसरों की आंख में धूल झोंकते हुए यूरिया गोदामों में डंप कर मुनाफाखोरी का खेल खेल रहे हैं. सब कुछ जानते हुए भी विभागीय जिम्मेदार असहाय नजर आ रहे हैं. तहसील क्षेत्र के भड़रिया, बयारा, हसीनाबाद ,भवानीगंज, बढनीचाफा आदि स्थानों पर दुकानदार मनमाने रेट लेकर किसानों से ठगी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि दुकानदार किसानों की जेब में खुलेआम डाका डाल रहे हैं. निजी दुकानदार प्रति बोरी खाद पर 100 से 150 सौ रुपये अधिक वसूल रहे हैं. उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन प्रसाद ने कहा कि अगर कोई दुकानदार यूरिया खाद डंफ किया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details