उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्या का विपक्ष पर हमला, कहा- गठबंधन होगा जीरो पर आउट - mayawati

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगदंबिका पाल के प्रचार में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर तीर छोड़े. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दोबारा सरकार बनाने का दावा किया.

सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्या

By

Published : Apr 10, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

सिद्धार्थनगर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते नहीं चूक रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में पिछड़ा वर्ग विजय महा सम्मेलन का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया.

केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्ष पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री ने सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा मतलब समाप्त पार्टी और बसपा मतलब बिल्कुल समाप्त पार्टी. बुआ और भतीजा का गठबंधन इस चुनाव में जीरो पर आउट हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस-बसपा और सपा को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पीएम मोदी को कायर कहते हैं. वह हमारे मंडल अध्यक्ष से मुकाबला नहीं कर सकते तो 56 इंच वाले पीएम मोदी के सामने कैसे टिक पाएंगे.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान पर बम गिरता है तो इस देश में राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को दर्द होता है. अपने संबोधन के आखिर में उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव में मोदी और जगदंबिका पाल को विजयी बनाने की अपील की. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जय प्रसाद निषाद, विधायक सतीश द्विवेदी, राघवेन्द्र सिंह, श्यामधनी राही समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.
Last Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details