केशव प्रसाद मौर्या का विपक्ष पर हमला, कहा- गठबंधन होगा जीरो पर आउट - mayawati
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगदंबिका पाल के प्रचार में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर तीर छोड़े. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दोबारा सरकार बनाने का दावा किया.
सिद्धार्थनगर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते नहीं चूक रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में पिछड़ा वर्ग विजय महा सम्मेलन का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया.