उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय कस्टम की बड़ी लापरवाही, बिना जांच के सामान सहित ट्रक नेपाल के पार - Nagar Bhansar Superintendent Janardan Poudel

सिद्धार्थनगर में बिना जांच के समान सहित ट्रक को नेपाल के पार भेज दिया गया. नेपाली कस्टम अधिकारियों का कहना है कि भारत से नेपाल ला रहे सामान में काफी गड़बड़ी है.

etv bharat
बिना जांच ट्रक नेपाल के पार

By

Published : Jul 1, 2022, 6:30 PM IST

सिद्धार्थनगर:जनपद में एक बार फिर भारतीय कस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बिना जांच के समान सहित ट्रक को नेपाल के पार भेज दिया. नेपाली कस्टम अधिकारियों के मुताबिक शंका होने पर ट्रक की जांच की गई तो उसमें भारतीय निर्यातक कागजों में अंकित समान से अधिक मात्रा में पाया गया.

जानकारी देते हुए भंसार अधीक्षक जनार्दन पौडेल

दरअसल, नेपाल के कृष्ण नगर भंसार अधीक्षक जनार्दन पौडेल ने बताया कि बढ़नी बॉर्डर से नेपाल में एक ट्रक सेनेटरी का सामान एक्सपोर्टर ने भेजा. लेकिन आशंका के चलते जब पूरा समान अनलोड करके गिनती की तो कागजों में दिखाई गई संख्या से काफी अधिक संख्या में समान ट्रक में पाया गया. जिस पर नेपाल के अधिकारियों ने लगभग 12 लाख रुपये (भारतीय रुपये) कस्टम शुल्क लगाया है.

यह भी पढ़ें-इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आसान नहीं है एडमिशन, 1 सीट के लिए 6 छात्रों में प्रतिस्पर्धा

भंसार अधीक्षक जनार्दन पौडेल ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले भी एक भारतीय निर्यातक ने इसी तरह गैस चूल्हे की आड़ में भारी संख्या में कपड़े भेजे थे, जिसे पकड़ने के बाद नेपाल कस्टम विभाग ने एक करोड़ रुपये से अधिक कस्टम शुल्क लगाया था. इस तरह भारतीय निर्यातक लगातार कम समान कागजो में दिखाकर जीएसटी और कस्टम शुल्क की चोरी करके देश के राजस्व को प्रतिदिन करोड़ो रुपये का चूना लगा रहे हैं. बार्डर पर स्थापित कस्टम कार्यालय के कर्मचारी ट्रकों को नेपाल में प्रवेश करा रहे है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details