सिद्धार्थनगर:जनपद में एक बार फिर भारतीय कस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बिना जांच के समान सहित ट्रक को नेपाल के पार भेज दिया. नेपाली कस्टम अधिकारियों के मुताबिक शंका होने पर ट्रक की जांच की गई तो उसमें भारतीय निर्यातक कागजों में अंकित समान से अधिक मात्रा में पाया गया.
दरअसल, नेपाल के कृष्ण नगर भंसार अधीक्षक जनार्दन पौडेल ने बताया कि बढ़नी बॉर्डर से नेपाल में एक ट्रक सेनेटरी का सामान एक्सपोर्टर ने भेजा. लेकिन आशंका के चलते जब पूरा समान अनलोड करके गिनती की तो कागजों में दिखाई गई संख्या से काफी अधिक संख्या में समान ट्रक में पाया गया. जिस पर नेपाल के अधिकारियों ने लगभग 12 लाख रुपये (भारतीय रुपये) कस्टम शुल्क लगाया है.
यह भी पढ़ें-इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आसान नहीं है एडमिशन, 1 सीट के लिए 6 छात्रों में प्रतिस्पर्धा