सिद्धार्थनगर :जिले में आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. वहीं, आचार संहिता के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर जिला प्रशान ने बाइक रैली निकाली. हालांकि, इस दौरान भी सिद्धार्थनगर रोड पर लगे पूर्व विधायक अमर चौधरी के बोर्ड पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ी. वहीं, सवाल अब ये उठने लगा है कि प्रशासन की देखरेख में ही चुनाव आचार्य संहिता का उल्लंघन हो रहा है.
दरअसल, सिद्धार्थनगर जिले में चुनाव आचार संहिता को लेकर तहसील प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बाइक रैली निकालकर लोगों को आचार संहिता के नियम निर्देश की जानकारी दी गई. बाइक रैली थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौराहे से निकाली गई. बाइक रैली गणेशपुर से होते हुए सिसवा चौराहा पहुंची और फिर वहां से रोमनदेई, झूलनीपुर होते हुए महमुदवाग्रांट होते हुए परिगवा, नकथर, छतहरी के रास्ते पुनः शोहरतगढ़ थाना आ गयी.
रैली को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में बाइक रैली निकाली गई है, ताकि सभी लोगों को जानकारी हो कि आचार संहिता का अनुपालन कैसे करना है. इस दौरान लोगों को आचार संहिता से संबंधित जानकारी भी दी गई है. विदित हो कि चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्सन मूड में है. प्रत्याशियों के बोर्ड बैनर व वाल पेंटिंग को ढकने का भी कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: असीम अरुण के भाजपा ज्वाइन करने पर बरसे अखिलेश, कहा-चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
लेकिन शोहरतगढ़ सिसवा के बीच रोड पर स्थित पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी का फोटो लगा पार्टी का सांकेतिक बोर्ड किसी को दिखाई तक नहीं दिया. बाइक रैली में तहसील प्रशासन के उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मवीर भारती के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र सहित इंस्पेक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव व स्थानीय पुलिस जवान मौजूद रहे.
रैली को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में बाइक रैली निकाली गई है, ताकि सभी लोगों को जानकारी हो कि आचार संहिता का अनुपालन कैसे करना है. इस दौरान लोगों को आचार संहिता से संबंधित जानकारी भी दी गई है. विदित हो कि चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्सन मूड में है.
आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक ये हुई कार्रवाई, 2.97 करोड़ कैश बरामद
लखनऊ : विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 38,85,917 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 28,72,047 एवं निजी स्थानों से 10,13,870 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं.
उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 1,58,703 तथा निजी स्थानों से 51,979 प्रचार सामग्री हटाई गयी है. विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 12,272 पोस्टर के 68,208 बैनर के 54,500 तथा 23,723 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है. इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 4,955 पोस्टर के 23,631, बैनर के 15,875 तथा 7,518 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5,12,823 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये. अब तक 191 लाइसेन्स जब्त किये गये तथा 581 लाइसेन्स को निरस्त किया गया है. इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 15,74,823 लोगों को पाबन्द किया गया है.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक 98 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से 26 लोगों के विरूद्ध विगत 24 घंटों में एफआईआर दर्ज की गयी है. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 3141 शस्त्र, 3350 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 50 बम बरामद किये गये.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6.41करोड़ रूपये मूल्य की 2,88,767 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 2.97 करोड़ रूपये का कैश भी बरामद किया गया है. इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 12.20 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4658 किग्रा गांजा भी जब्त किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप