उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने लॉन्च की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के अपने एक दिनी दौरे पर है और इस दौरान वे नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर और वाराणसी के दौरे में कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे.इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.

By

Published : Oct 25, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 11:30 AM IST

UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात
UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

सिद्धार्थनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के अपने एक दिनी दौरे के पहले चरण में सिद्धार्थनगर पहुंचे, जहां उन्होंने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की लॉन्चिंग के साथ सूबे को एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी. वहीं, प्रधानमंत्री के सिद्धार्थनगर पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया.

पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की. पीएम मोदी थोड़ी ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की वाराणसी में जनसभा, काशी की धरती से होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का शुभारंभ

इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, सासंद जगदम्बिका पाल, विधायक राधवेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए सुबह 8.50 बजे रवाना हुए थे. उनके साथ ही वह सिद्धार्थनगर पहुंचे.

UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

15 फीसदी सेंट्रल, 85 फीसदी स्टेट रैंक मान्य

यूपी में एमबीबीएस की कुल सीटों पर 15 फीसदी ऑल इंडिया रैंक से सीटें भरी जाती हैं. इन सीटों पर देशभर के छात्रों को अवसर मिलता है. इसके अलावा 85 फीसदी सीटों पर स्टेट रैंक से सीट आवंटन की जाती हैं. यह राज्य के मेधावी होंगे.

UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

इन जिलों में नए कॉलेज

प्रदेश में नौ सरकारी कॉलेज इस वर्ष खुल गए हैं, जिन जिलों में सरकारी कॉलेज खुले हैं वह हैं- एटा, हरदोई, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, जौनपुर, मिर्जापुर.

UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात
Last Updated : Oct 25, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details