उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर में तीन वाहनों की टक्कर, एक की मौत 11 घायल - सिद्धार्थनगर में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में तीन वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई.

सिद्धार्थनगर में तीन वाहनों की टक्कर
सिद्धार्थनगर में तीन वाहनों की टक्कर

By

Published : Jul 28, 2021, 6:08 PM IST

सिद्धार्थनगर: जनपद में बुधवार दोपहर को तीन वाहनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई.

दरअसल जोगिया थानांतर्गत ककरही के पास एक ऑटो और बोलेरो की टक्कर हो गई, इसी बीच पीछे से आ रही कार ने बचाने के चक्कर मे बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बोलेरो और कार 5 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी, जबकि ऑटो सड़क पर ही उलट गया. ऑटो में सवार 5 लोग वहीं कार और बोलेरो में सवार 6 लोगों मे पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही जोगिया थाने के इंचार्ज तहसीलदार सिंह मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. इमरजेंसी में इलाज कर रहे डॉक्टर एसके शर्मा ने बताया कि कुल 12 लोग लाए गए थे, जिसमें 11 घायल हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायलों में एक की हालत खराब है, जिसको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है, बाकी के लोग ठीक हैं. इलाज चल रहा है. पूरा स्टाफ मरीजों के इलाज में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details