सिद्धार्थनगर : जिले की पुलिस ने सोमवार को मोबाइल छीनकर भागने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस, चोरी की एक बाइक और 6 मोबाइल बरामद हुए.
पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया बुजुर्ग निवासी हफीजुल्लाह उर्फ फीजू, डुमरियागंज के तेलियाडीह निवासी मोहम्मद अयूब उर्फ खुशहाल और महफूज उर रहमान उर्फ महफूज भीड़भाड़ वाले इलाके में घूम-घूम कर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. अपराध स्वीकार करते हुए हफीजुल्लाह ने बताया कि वे तीनों लोग एक साथ रोड पर निकलते थे. जहां कहीं भी सुनसान जगह पर किसी को मोबाइल से बात करते देखते थे तो मोबाइल छीन कर भाग जाते थे. फिर मोबाइल को सस्ते दामों पर बेच देते थे.