सिद्धार्थनगर: जिले में पुलिस ने शुक्रवार को ठगी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी एक युवक को सोने चांदी के गहने सस्ते दाम में उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये नकदी, एक कार, एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. मामला जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र का है.
सिद्धार्थनगर: ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख रुपये बरामद - सिद्धार्थनगर में तीन ठग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में पुलिस ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने सात लाख रुपये नकदी सहित एक कार और एक बाइक बरामद की है.
बीते 17 सितंबर को शोहरतगढ़ थाने में मोहम्मद तारिक ने अपने साथ हुई लाखों रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने एक युवक को सस्ते दामों पर सोने चांदी के जेवरात उपलब्ध कराने के बहाने लाखों रुपये की ठगी की थी. आरोपियों के पास से 7 लाख रुपये नकद. एक कार और एक बाइक बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है.