सिद्धार्थनगर:जिले में खासा वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक मोबाइल पटकता और छीना-झपटी कर रहा है. दरअसल मोबाइल पटकने वाला यह युवक कोई और नहीं बल्कि एक स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है, जिस पर शिक्षिका ने मारपीट का आरोप लगाया है.
महिला शिक्षक ने जिले के पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने ही विद्यालय के प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाया है. शिक्षिका का कहना है कि विद्यालय में बच्चों को टीसी नहीं दी जा रही है. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल से बात चल रही थी कि अचानक गुस्से में आने के बाद वे अपना मोबाइल पटकने लगे. शिक्षिका के मुताबिक जब उसने देखा कि माहौल बिगड़ रहा है तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया. प्रिंसिपल को जैसे ही वीडियो बनाने का पता चला तो उन्होंने शिक्षिका का भी मोबाइल छीनकर उसे पटक दिया. शिक्षिका का आरोप है कि इस पूरे वाकये के दौरान उससे छीना-झपटी और मारपीट भी की गई है.