उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर: एसएसबी ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार - एसएसबी जवान

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये तस्कर नेपाल सीमा से सटी धनगढवा चौकी के पास से ही पशुओं को ले जा रहे थे.

Etv Bharat
पशुओं के साथ गिरफ्तार पशु तस्कर

By

Published : Sep 30, 2020, 9:43 PM IST

सिद्धार्थनगर:सशस्त्र सीमा बल 43 वाहिनी के जवानों ने नेपाल बॉर्डर से सटे धनगढवा सीमा चौकी के पास पशुओं की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के जवानों ने पशुओं को कब्जे में लेकर सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया है. वहीं जब्त किये गए पशुओं की कुल कीमत 1,20,000 बताई जा रही है.


बुधवार को नेपाल बॉर्डर की धनगढवा सीमा चौकी के समीप एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल पशुओं तस्करी करते समय दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम कलामुद्दीन पुत्र-सहाबुद्दीन मोहम्मद नगर थाना-तेतरी बाज़ार सिद्धार्थनगर और शिव कुमार पुत्र बाबूराम पिचौरा थाना तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर हैं. एसएसबी जवानों ने इन्हें तस्करी करते समय ही सीमा स्तम्भ संख्या 547(41) के पास भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया है.

वहीं इस संबंध में 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरतंर प्रयासरत है, जिससे कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details