सिद्धार्थनगर: जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप का आगमन हुआ. पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पूर्वांचल में जनसंपर्क अभियान पर निकले राजपाल कश्यप का सपाइयों ने जगह-जगह स्वागत किया.
इस मौके पर राजपाल कश्यप ने सपा कायकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. मीडिया से बात करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर जनसंपर्क अभियान पर निकला हूं.
महत्वपूर्ण बातें:
- राजपाल कश्यप ने कहा कि 2022 में बनेगी सपा सरकार.
- प्रदेश में अपराध चरम पर है.
मीडिया से बात करते समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप.
समाजवादी पार्टी प्रदेश के सभी पीड़ितों के साथ है. जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है, हम उनसे मिल रहे हैं. जो भी बीजेपी से परेशान है, उसके हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी. जिस तरह से प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति लोगों का प्यार दिख रहा है. उससे लगता है कि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगी. 2022 में फिर से सपा की सरकार प्रदेश में बनेगी.
राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है. अपराध में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नम्बर एक पर है. प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के समय में भी घोटाला कर रही है. कोरोना के नाम पर मिले फंड का कोई ब्योरा नहीं है. यह कोरोना फंड नहीं, करप्शन फंड हो गया है.