सिद्धार्थनगर :जिले के इटावा विधानसभा में अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. शनिवार को आयोजित इस जनसभा में सिद्धार्थनगर जिले के पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशी मंच पर उपस्थित रहे.
इटवा विधानसभा के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज मैदान में जुटी भारी भीड़ से गदगद अखिलेश यादव ने लोगों से सपा प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की.
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर काफी देर तक चुटकी ली और लोगों से खूब तालियां बटोरीं. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने एक तरफ जहां भाजपा सरकार की कमियों को गिनाया, वहीं सिद्धार्थनगर जैसे पिछड़े क्षेत्र के विकास की बात कही. यहां की जनता से स्थानीय समस्याओं को दूर करने के वायदे किए.
उत्तर प्रदेश में बन रही सपा की सरकार : अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिला बाढ़ की विभीषिका से परेशान होता है. अगर उनकी सरकार बनती है तो वह यहां के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए हर संभव काम करेंगे.
यह भी पढ़ें :भागीदारी मोर्चा की सरकार बनने पर पहले ढाई साल सीएम होंगे बाबू सिंह कुशवाहा: असदुद्दीन ओवैसी
उन्होंने लखनऊ से इस पिछड़े जनपद को हाईवे से जोड़ने की बात कही है. प्रदेश में बने ढेरों मेडिकल कॉलेजों पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार सिर्फ मेडिकल कॉलेज नहीं बनवाएगी बल्कि उसमें हर तरह की सुविधा भी मुहैया कराएगी. गरीबों का मुफ्त में इलाज कराएगी.
अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर जिले के काला नमक धान को लेकर कहा कि क्षेत्र के इस चावल को आगे बढ़ाने के लिए टीवी, समाचार पत्रों में विज्ञापन का सहारा लेकर इसे और आगे पहुंचाया जाएगा.
आखिर में अखिलेश यादव ने जिले के इटवा विधानसभा से माता प्रसाद पांडे, डुमरियागंज से सैय्यदा खातून,बांसी से मोनू दुबे, कपिलवस्तु से विजय पासवान और शोहरतगढ़ से सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रेमचंद कश्यप को वोट करने की अपील की.
महाराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
महराजगंज जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होने हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज महराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा में सपा एवं गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे, जब से चार चरणों के वोट पड़े हैं तब से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. इस बार जो वोट पड़ेंगे तो सपा के कार्यकर्ता गर्मी निकालने वालों का भाफ निकालने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा, उन लोगों ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे को बेच दिया.