सिद्धार्थनगर : जिले के मधुबेनिया कस्बे के समीप सोमवार की सुबह एनएच-233 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए हैं.
दर्दनाक हादसा: कार पलटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, तीन घायल - siddharthnagar news
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं.
मुंडन संस्कार के लिए जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार, कपिलवस्तु कोतवाली इलाके के रक्सेल निवासी अनिल अपने घर से मुंडन संस्कार करवाने के लिए बैरवा (बिहार) जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी मधुबेनिया कस्बे के पास पहुंची एक पुलिया से टकरा गई. जिसके बाद अनियंत्रित हुई कार पलट गई. हादसे में घायल सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक का इलाज आईसीयू में चल रहा है. सूचना पाकर सभी आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का इलाज जारी है. ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं.