उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर पुलिस ने वाहन चोर गैंग की किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Siddharthnagar hindi news

सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी, सदर और जोगिया पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
वाहन चोर गैंग

By

Published : Apr 30, 2022, 10:27 PM IST

सिद्धार्थनगर : जिले की एसओजी, सदर और जोगिया पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो बोलेरो, एक स्कॉर्पियो, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद की है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 बिहार राज्य से और 3 उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी से हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर आवयश्क कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के जनपद के विभिन्न थानों में 4 मुकदमे व अधिक जानकारी अन्य जनपदों व राज्यों से पता किया जा रहा है. सराहनीय कार्य करने वाली इस पुलिस टीम को 20 हजार नकद पुरस्कार की घोषणा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details